सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंदरी के 52 वर्षीय शिक्षक रामसूरत पंडित का निधन हो गया. नियोजित शिक्षक रामसूरत पंडित की हृदयाघात से असामयिक निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. हिन्दी और अंग्रेजी साहित्य में गहरी रुचि और पैठ रखने वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदरी के शिक्षक रामसूरत पंडित के निधन की खबर मिलते ही उनके विद्यालय के तमाम शिक्षक उनके पैतृक गांव सुंदरी पहुंच गए. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंदरी के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने बताया कि वे श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय कैलगढ़ के तत्कालीन शिक्षक मूर्धन्य साहित्यकार, भाषाविद, शिक्षाविद और राजनीतिज्ञ स्व. केदारनाथ पांडेय के शिष्य होने के कारण उनका साहित्य के प्रति विशेष लगाव था.