सिवान जिले में डेंगू का कहर जारी है. बुधवार को हुए डेंगू की जांच में 11 व्यक्ति डेंगू संक्रमित मिले है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या 224 तक पहुंच गई है. शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत एवं नगर परिषद द्वारा मुकम्मल छिड़काव एवं फागिंग नहीं कराए जाने के कारण डेंगू का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग की जिम्मेदारी अब मलेरिया विभाग के ऊपर चली गई है. जिले के 19 प्रखंडों में से मात्र तीन प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने फागिंग मशीन की खरीदारी की है. सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार भट्ट एवं जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. एमआर रंजन ने सभी स्वास्थ्य केंद्र को विभाग के निर्देश के आलोक में फागिंग मशीन की खरीदारी करने का आदेश दिया था.