सिवान आरपीएफ ने अनाधिकृत रूप ट्रेन की एसी बोगी में घुसकर किन्नर द्वारा यात्रियों से जबरन रुपये मांगते हुए पकड़ा है। पकड़ा गया किन्नर बांका जिला के अमरपुर निवासी रेखा कुमारी उर्फ गुलशन है. मामले में उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय ने बताया कि मैं टीम के साथ निरीक्षण कर रहा था. इस दौरान गाड़ी संख्या 15027 अप प्लेटफार्म संख्या तीन पर आई. जिसे चेक करने पर कोच संख्या एस थ्री में एक किन्नर को यात्रियों से रुपये मांगते हुए पकड़ा गया. पूछताछ के बाद अवैध रूप से यात्रियों से रुपये मांगने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया.