सिवान शहर के निराला नगर स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ भवन पर सोमवार को पुर्व विधान परिषद सदस्य सह माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिवंगत केदारनाथ पांडेय की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान सर्वप्रथम दिवंगत शिक्षक नेता केदारनाथ पांडे की तैल चित्र पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष और बिहारी चौधरी, एमएलसी सह शिक्षक नेता डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, माध्यमिक संघ के अध्यक्ष बगेंद्रनाथ पाठक, शिक्षक नेता राजन तिवारी, राकेश सिंह समेत तमाम शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वक्ताओं ने शिक्षक नेता सह पूर्व एमएलसी केदारनाथ पांडे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की वह हिन्दी साहित्य सम्मेलन सीवान के सचिव, भोजपुरी साहित्य सम्मेलन सीवान के सचिव और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव पद पर लंबे समय तक रहे। इसके अलावा वे भारत-सोवियत मैत्री संघ और भारत-जर्मन मैत्री संघ के भी सदस्य रहे।