इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर हो रहा हमला के खिलाफ भाकपा माले के द्वारा सिवान में प्रतिमार्च निकाला गया। भाकपा माले ने कहा कि हमारा देश नीति हमेशा फिलिपिंस के साथ रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल का साथ देके देश को सर्मशर किया है। लेकिन अब गाजापट्टी पर हुई कार्रवाई की निंदा की। हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि बच्चों महिलाओं एवं निर्देश नागरिकों की रक्षा और उसकी संप्रदाय संसाधन द्वारा बिजली और पानी की आपूर्ति जल शुरू किया जाए। अमेरिका इजरायल द्वारा अपना साम्राज्यवाद परिषद कायम करने के लिए प्रक्रिया को विश्व युद्ध में झुकना चाहता है। जो पूरी दुनिया को तबाह कर सकता हैं।