सिसवन प्रखण्ड के चटेयाँ गांव में शारदीय नवरात्र की धूम मची है। माता रानी के भक्तिपूर्ण गीत-संगीत से संपूर्ण वातावरण गूंज रहा है, जहा लोग भक्ति के सागर में गोते लगा रहे हैं इधर,शारदीय नवरात्र की सप्तमी को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच चटेयाँ गांव के दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा की पूजा पंडाल मे सप्तमी की सुबह पट खुल गया। मां दुर्गा का पट खुलने के साथ ही पूजा-अर्चना के लिए लोग पहुंचना शुरू कर दिए है। दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चार व शंख की जयघोष के बीच शनिवार की सुबह मां दुर्गा का पट खुल गया। यहां बनारस के पंडित तरूण पाण्डेय ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई। अधिकतर पूजा पंडालों में आज खुलेगा पट:। नवरात्रके सातवें दिन सप्तमी को मां दुर्गा का पट खुलने को लेकर पूजा समितियों की तैयारी अंतिम चरण में है। मां का पट खुलने से पूर्व सभी पूजा पंडाल अलग-अलग डिजाइन में आकार ले चुके हैं। इन पंडालों का निर्माण कोलकाता, झारखंड, दिल्ली व यूपी के अलावा स्थानीय कारीगरों ने किया है। वही चटेयाँ गांव में मथुरा के गोकुल मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनाया - गया है। यदुवंशी पूजा समिति के पंडाल में इस बार कोलकाता के काली मंदिर का स्वरूप - पंडाल के रूप में दिख रहा है व इनकी सजावट देखने लायक बन गया है।