बिहार राज्य के सिवान जिला से आंबे , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि सिवान जिला के बसंतपुर थाना की पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर D.J संचलकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्राप्त निर्देश के आलोक में बसंतपुर थाना क्षेत्र के सोहिलपट्टी बाजार के डीजे संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दर्जनों डीजे जप्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है जिसको लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। क्षेत्र में किसी भी डीजे संचालकों द्वारा डीजे बजाया गया तो पुलिस कार्रवाई करते हुए उनका डीजे जब्त कर लेगी।