सिवान जिले के भगवानपुर प्रखंड के महमदा पंचायत के महमदा में आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे पदाधिकारी ने लोगों को योजना से सबंधित व उसका लाभ के बारे में जानकारी दी । जनसंवाद कार्यक्रम में आये लोगों ने अपनी समस्या से जुड़े से आवेदन दिया । बीडीओ ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर प्राप्त आवेदन का सत्यापन कर उसे निष्पादित कर दिया जाएगा। वहीं स्कूली छात्रों ने भी वहां उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा दसवीं में उर्तिण होने पर छात्रों को ₹10000 प्रोत्साहन राशि स्कूल की तरफ से दी जाएगी। जिससे पढ़ाई के क्षेत्र में छात्राओं को मदद मिलेगी।