रघुनाथपुर बाजार के मुख्य सड़क (मांझी गुठनी) पथ पर प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने से लेकर पेट्रोल पंप तक नाला में कचड़ा भर गया है जिसकी सफाई अत्यंत ही जरूरी है।नाले की सफाई नही होने से नाले का गंदा पानी सड़क पर बीते कई महीनो से बह रहा है.लेकिन अपने आप को सामाजिक कार्यकर्ता कहलाने वालो को इससे कोई लेना देना नही है। अंत में पत्रकार एवं बाजार निवासी दुकानदार प्रसेनजीत चौरसिया ने ऑन लाइन लोक शिकायत दर्ज कराई है जिसकी सुनवाई 25 अक्टूबर को होनी है।