आंदर नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के सभी सेविका-सहायिका द्वारा शुक्रवार को रैली निकालकर प्रखंड परिसर बाल विकास परियोजना कार्यालय की सामने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। संघ प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी ने कहा कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में 29 सितंबर से पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है।उन्होंने का की बिहार सरकार द्वारा सेविका को 24 हजार रूपये मानदेय एवं सहायिका को 9 हजार रुपय सुनिश्चित किया जाय।अन्य राज्यों की तरह रिटायरमेंट लाभ दिया जाय।सेविका हेतु सेवा नियमावली जारी किया जाय।सेविका से महिला पर्यवेक्षिका के उम्र सीमा समाप्त कर खाली पद को भरा जाय।मिनी आंगनबाड़ी को समान्य आंगनबाड़ी का दर्जा देते हुए रिक्त सहायिका के पद को भरा जाय।वर्षो से खराब हो चुके मोबाइक को वापस लेते हुए नया मोबाइक की आपूर्ति किया जाय।