सीवान: जिले के मैरवा प्रखंड के उपाध्याछापर गांव में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मियों के खिलाफ शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने अचानक देर रात को बिजली के खम्भे के केबल में आग लगने पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता सौमिल उपाध्याय ने कहा की शुक्रवार की सुबह 3 बजे सड़क के बीचों बीच जाने वाली बिजली के केबल में आग लग जाने के बाद बिजली काटने की सूचना देने पर कर्मी आनाकानी कर रहे थे। लेकिन कुछ ही मिनटो में बिजली काट दिया गया। जब बिजली का केबल बनवाने की बात एसडीओ से कहा गया तो उन्होंने कंज्यूमर नम्बर मांग रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली को लेकर शिकायत करने पर एसडीओ कंज्यूमर नम्बर की मांग करते है।इसी बात को लेकर उपभोगताओं में काफी नारजगी देखा गया।