हसनपुरा । प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर पैदल मार्च निकाला। जहां सेविका- सहायिका अपने हाथों में तख्ती लिए सरकार विरोधी नारे लगा रहीं थीं। पैदल मार्च आईसीडीएस कार्यालय से शुरू होकर सीवान - सिसवन मुख्य सड़क होकर एमएच नगर थाना परिसर होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा। जहां सेविकाओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ राजेश्वर राम को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष विद्यावती कुशवाहा ने की। मौके पर बेबी कुमारी, कविता वर्मा, वीणा देवी, प्रियंका बैठा, कुतुबतारा, विद्यावती देवी, शिवकुमारी देवी, तबस्सुम खातून, रंभा देवी, उषा देवी आदि थी।