सिवान: इंकलाबी नौजवान सभा के सदस्यों ने राज्यव्यापी चेतावनी प्रदर्शन के तहत बिजली विभाग के खिलाफ मार्च निकाला. यह मार्च गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने, बिजली बिल के गड़बड़ी पर रोक लगाने, बिजली की कटौती पर रोक लगाने और स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की मांग के साथ मार्च निकाला गया. इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने ललित बस स्टैंड से मार्च निकाला जो गोपालगंज मोड़ होते हुए जेपी चौक तक पहुंचा. सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सहसचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि पीएम मोदी देश की जनता को दो आंखों से देखते हैं. गुजरात और यूपी जो एक संपूर्ण राज्य है. उसके बावजूद वहां के लोगों को सस्ता बिजली मिलता है. बिहार जो पिछड़ा राज्य है तो यहां महंगा बिजली मिलता है. बिहार से भाजपा के कुल 37 सांसद हैं. फिर भी जनता का पीएम मोदी शोषण कर रहे हैं. इस वजह से बिहार की जनता से अपील करना चाहता हूं की आप मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकिए.