सिवान: हत्या के आरोपी के घर इश्तहार चिपकाने गई पुलिस टीम का गाड़ी खराब, धक्का देकर पुलिस ने किया स्टार्ट. बताते चले कि लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में बृजेश सिंह के हत्या के मुख्य आरोपी सविता कुमार के घर इश्तिहार चिपकाने पुलिस गई थी, जहां इश्तिहार चिपकाने के बाद पुलिस की गाड़ी ही खराब हो गई. इसके बाद पुलिस ने धक्का देकर किसी तरह गाड़ी को स्टार्ट किया और थाने के लिए रवाना हुए. इसके पहले भी लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र से ही गस्ती के दौरान जीप को धक्का देकर स्टार्ट करने का वीडियो सामने आया था. पुलिस जीप को धक्का देने का यह दो दिनों में दूसरा मामला सामने आया है.