सिवान: लकड़ी नबीगंज ओपी पुलिस द्वारा लखनौरा में पुलिस पर पथराव मामले के मुख्य आरोपित दिलीप साह को जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि शनिवार की रात शराब की खेप उतरने की सूचना पर पुलिस ने लखनौरा दिलीप साह के घर पहुंच कर मुख्य दरवाजा खोलने को कहा था. दरवाजा खोलते ही सभी पुलिस पर वार करने लगे. परिवार वाले छतों से पथराव करने लगे थे. पथराव में एक प्रशिक्षु दारोगा एवं चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया अब उसे जेल भेज दिया. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि नामजदों के अलावा अनुसंधान में जिनका भी नाम आयेगा सभी जेल जायेंगे .