सिवान जिले के सिसवन प्रखंड प्रखंड के राजस्व विभाग की नई वेबसाइट पर जमीन की जमाबंदी चढ़ने के बाद से कई लोगों के जमीन का रकबा ही गायब हो गया है। इसके चलते उनका लगान रसीद नहीं कट रहा है। सी ओ ने कहा कि यहां पर रखवा गायब होने की कोई बात नहीं है। यहां पर खाता नंबर और सर्वे नंबर खेसरा नहीं है। आवेदन आने पर इन सभी का मिलान कर देखा जाता है फिर उसका सुधार कर लिया जाता है। यहां लगभग 2000 आवेदन आए थे सभी का निष्पादन किया जा चुका।