सिसवन प्रखंड के भागर मठ पर चापाकल लगाने से सामाजिक तत्व द्वारा रोकने का मामला प्रकाश में है। मामले पर संज्ञान लेते हुए सिसवनअंचलाधिकारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचकर अपने देख रेख में चापाकल लगवाया। बताते चले कि यह चापाकल विधायक मद से पास हुआ था तथा भागर मठ पर इसे लगाना सुनिश्चित किया गया था। वहीं सामाजिक तत्वों द्वारा मंगलवार को जब चापा कल लगाने का कार्य शुरू हुआ तो रोकने का प्रयास किया गया इसके बाद से मौके पर पहुंचे दल-बल के साथ अंचलाधिकारी द्वारा चापाकल को लगाया गया।