सिवान: जिला के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में पुलिस ने हत्या मामले के एक आरोपी के घर इश्तिहार चिपकाया. बताते चले कांड संख्या 170/20 धारा 302 के तहत किशनपुरा निवासी बृजेश सिंह हत्याकांड के अभियुक्त नरहरपुर निवासी नन्हक सिंह की पुत्री सविता कुमारी लंबे समय से फरार चल रही है. पुलिस के अथक प्रयास के बाद भी वह पकड़ में नहीं आ रही है. जिसको लेकर केस के अनुसंधानकर्ता एसआई राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया. साथ ही आत्मसमर्पण करने का दबाव बनाया.