सिवान: सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन पर प्रभारी अधीक्षक डॉ. मोहम्मद इसराइल ने शो- कॉज किया है. यह शो कॉज प्रमोद कुमार और धर्मेंद्र कुमार से किया गया है. 2 अक्टूबर को ओपीडी सेवा बंद थी, लेकिन लैब को इमरजेंसी सेवा के लिए खोलना का निर्देश था. जबकि पाया गया कि इस दिन लैब भी बंद किया गया था. जबकि इमरजेंसी में मरीजों को इलाज के दौरान जांच करने की जरूरत होती है, फिर भी लैब को बंद कर दिया गया था. इसलिए उन पर शो-कॉज किया गया है. इस मामले को लेकर उनसे शो-कॉज का जबाब लिखित देने का निर्देश दिया गया है.