सिवान: आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने अपने आंदोलन को आक्रमक रूप देने के लिए भगवानपुर बाजार स्थित कालेज परिसर में प्रखंड अध्यक्ष इंदु देवी के अध्यक्षता में बैठक कर रणनीति तय किया। इस अवसर पर बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ के संयोजक आदेश पांडेय विशेष रूप से शामिल थे। बैठक को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि सेविकाओं को 24 हजार एवं सहायिकाओं को 9 हजार रुपया प्रति माह मानदेय का भुगतान सरकार करे। दूसरे राज्यो की तरह सेवा निवृत्ति का लाभ मिले, सेविका हेतु सेवा नियमावली सरकार जारी की जाएं, मिनी आंगनबाड़ी को सामान्य आंगनबाड़ी केंद्र का दर्जा मिले आदि के मांग को ले 9 से 25 अक्टूबर तक सीडीपीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. आगे कहा कि मांग नही माने जाने तक आंदोलन अनिश्चित कालीन चलेगा। बैठक में प्रखंड सचिव सरस्वती देवी, सरिता देवी, रेणु कुमारी, रानी कुमारी आदि रहे।