सिवान: बड़हरिया प्रखंड की रामपुर पंचायत के महम्मदपुर के स्व. शिवजी सिंह के पुत्र और सेना के जवान मुन्ना कुमार सिंह के अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। राजस्थान से पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही युवाओं ने कमान संभाल लिया। सेना के जवान मुन्ना सिंह के पार्थिव शरीर सेना के एंबुलेंस के आगे सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवक "मुन्ना भैया अमर रहें" और "भारत माता की जय" के नारों के साथ उनकी तस्वीर लेकर चल रहे थे। जबकि सड़क के दोनों किनारे लोगों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए खड़ी रही। उनके आवास पर बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, जिला पार्षद डॉ. विनोद सिंह, जिला पार्षद पति मो. सोहैल, मुखिया पति नौशाद आलम, मुखिया पति निशिकांत सिंह, मुखिया राजीव कुमार सिंह आदि लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।