सिवान: गुठनी प्रखंड के भठही फीडर का पैनल जल जाने से बुधवार की रात करीब 10:00 बजे से बिजली गायब है जिससे उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं लगभग 12 घंटे से बिजली गायब होने के कारण अब लोगों के मोबाइल भी बंद होना शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि फिडर का पैनल जल जाने के कारण भठही, जतौर, बेलौर गुठनी बेलौरी सहित दर्जनों गांव में बीती रात से बिजली सप्लाई बाधित है. वही इस संबंध में जेई योगेश कुमार ने बताया कि जले हुए पैनल को बदलने का कार्य किया जा रहा है, जल्द ही बिजली सप्लाई शुरू कर दिया जाएगा.