बिहार में ढाई लाख के करीब आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी है। इस दौरान दरौली में हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भाकपा माले का युवा जनसंगठन इंकलाबी नवजवान सभा (आरवाईए )का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। ताकि सेविका और सहायिका को कार्य का उचित परिश्रम और सम्मान मिल सके। इस क्रम में गुरुवार को दरौली प्रखंड मुख्यालय पर अपनी मांगों की समर्थन में हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य परिषद सदस्य जगजीत शर्मा का समर्थन किया। आरवाईए नेता ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सरकार 8 घंटे से अधिक कार्य लेती है लेकिन उन्हें 4 घंटे का आंशिक मजदूरी भी नहीं दिया जाता है। जबकि उनके द्वारा सरकार के बहुत सारी योजनाओं को धरातल पर साकार करने का काम लिया जाता है। सरकार उनके साथ अन्याय करती आ रही है जिसको लेकर भाकपा माले जनसंगठन इंकलाबी नवजवान सभा आरवाईए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल का समर्थन कर रहा है। उन्होंने श्रम संसाधन मंत्री मदन साहनी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया कि इस संरचना को बदलने, मानदेय बढ़ाने की मांग तक हड़ताल जारी रहेगी। केंद्र और राज्य सरकार को आपके मानदेय में वृद्धि करनी ही होगी। अन्यथा भाकपा माले और इसके समर्थित संगठन सड़क से लेकर सदन तक उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने का काम करेगी.