सिवान: जिला में डेंगू कहर जारी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को भेजे गए डेंगू कंफर्मेशन जांच में 6 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें गोरेयाकोठी, भगवानपुर हाट प्रखंड के मरीजों की संख्या अधिक है।इसके साथ ही सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या 131 तक पहुंच गई है। जबकी डेंगू से एक महिला की मौत भी हो चुकी है। इधर जिले में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते देख विभाग ने भी कमर कस लिया है। डेंगू बीमारी के रोकथाम के संबंध में स्वास्थ्य विभाग पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक सक्रिय दिख रहा है। जिला मलेरिया विभाग द्वारा संक्रमित क्षेत्र में लगातार फॉगिंग एवं छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही साथ लोगों को डेंगू बीमारी से बचाव के संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को जागरुक भी किया जा रहा है।