सिवान: बसंतपुर नगर में स्वतंत्र समाज पार्टी के बैनर तले आज रसोइयों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। रसोइयों की मांगे है कि इन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित की जाए, साथ ही इनका मानदेय हटाकर एक निर्धारित मासिक वेतन दिया जाए,जो 1650 रुपए का मानदेय हटाकर ₹15000 मासिक वेतन की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही सभी रसोइयों के तनख्वाह प्रत्येक माह के 2 तारीख तक इनके खाते में आ जाए इत्यादि का मांग किया है।