सिवान में शनिवार की रात नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाईपास रोड में एक रेडीमेड कपड़े के थोक दुकान पर दिल्ली से आई लेडिस कंपनी की टीम और नगर थाना के सहयोग से छापेमारी कर लगभग 10 लख रुपए के नकली कपड़े जब-जप्त की गई। दिल्ली से आए लेडिस कंपनी के मैनेजर महेश सिंह ने बताया कि मेरी पांच सदस्य टीम पिछले 10 दिनों से दुकान दुकान घूम कर जांच कर रही थी इस बीच शहर में एक थोक दुकान में लेडिस कंपनी का नकली स्टिकर लगाकर जींस शर्ट बिक्री की जा रही थी जब दुकान पर जांच के लिए हमारी टीम पहुंची तो दुकानदार हमसे उलझ गया फिर नगर थाना के सहयोग से सारे माल को जप्त कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद दुकानदार पर कनमणि कार्रवाई की जाएगी।