बड़हरिया थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बड़हरिया में पैसा जमा करने आई महिला से उचक्कों ने ₹30000 की ठगी कर ली है। पीड़ित महिला थाना क्षेत्र के मांसाहाता निवासी है। पीड़ित महिला ने बताया कि मैं ₹30000 लेकर बैंक आई थी। जिसमें 25000 बैंक में जमा करना था, इसी दौरान दो युवक आए और बोले की तुम्हारा फॉर्म हम भर देते हैं हालांकि मैंने मना किया। बावजूद उन्होंने फॉर्म भरा और बोले कि हमारा पैसा पकड़ो हमारा भाई बीमार है,हम उसे छोड़कर आ रहे हैं। उसके बाद एक साथ पैसे जमा करेंगे। और हमारा पैसा जबरन लेकर चला गया। जब महिला ने रुमाल खोला तो रुमाल के अंदर कागज के पैसे भरे हुए थे। वही इस मामले में बैक प्रबंधक का कहना है कि इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।