सिवान जिले के सिवान सदर समेत दरौदा प्रखंड के कोराडी कला पंचायत के दवन छपरा में शनिवार को तेज आंधी- पानी ने जमकर तांडव मचाया। एकाएक अचानक आई तेज आंधी तूफान ने कई घरों के करकट को उड़ाकर अपने साथ लेकर चला गया। जिससे कई गरीब परिवार बेघर हो गए। हालांकि मौसम में बदलाव और बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसानों को अब इस बारिश के बाद अच्छी फसल होने की उम्मीद है।