सिवान के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के ऊपर शराब पीने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शिक्षक को विद्यालय में ही बंधक बना लिया। मामला जिला मैरवा थाना क्षेत्र के नरहिया स्थित सरकारी विद्यालय का है। जहां बुधवार को विद्यालय में करीब दर्जनों ग्रामीण पहुंचे और विद्यालय पर जमकर हंगामा किया। आज ग्रामीणों ने देखा की विद्यालय में एक शिक्षक कन्हैया गुप्ता शराब के नशे में पहुंचे है। तभी दर्जनों की संख्या में ग्रामीण विद्यालय में पहुंचे। कन्हैया गुप्ता लोगों की भीड़ को आता देखकर विद्यालय से भागने के फिराक में थे। तभी लोगो ने उन्हें पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की प्रतिदिन कन्हैया गुप्ता शराब के नशे में विद्यालय पहुंचते थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कन्हैया गुप्ता को अपने साथ मेडिकल चेकअप के लिए लेकर गई जहां शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।