रघुनाथपुर प्रखण्ड के करसर पंचायत में भाकपा-माले का 9वॉ पंचायत सम्मेलन सम्पन हुआ। वही सम्मेलन के शुरुआत पार्टी झंडातोलन पार्टी के पुराने साथी के द्वारा किया गया झंडातोलन के बाद पार्टी के शहिद साथियों के याद में दो मीनट का शोक सभा किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के प्रखण्ड सचिव ने कहा मोदी सरकार महिलाओं के साथ रेप बलात्कारियो एव अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है,जब महिला अपने अधिकार एव न्याय के लिए संसद के समक्ष धरना दे रही तो आंदोलन पर दमन करके के कुचलने का काम किया गया।दमनकारी सरकार को 2024 के चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम करना है ।इंडिया गठबन्धन को मजबूत करना है।
