सिवान जिले के सैकड़ों संविदा पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों का एक शिष्टमंडल मानदेय वृद्धि और स्थायी समायोजन की मांग को लेकर रविवार को विधायक सत्यदेव राम से मिला और उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा। कार्यपालक सहायकों ने विधायक सत्यदेव राम को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि हमलोग विभिन्न विभागों में संविदा पर दस वर्षों से कार्यरत है और सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। लेकिन हमे मानदेय वृद्धि और स्थायी समायोजन नहीं किया जा रहा है।विधायक सत्यदेव राम ने सभी कार्यपालक सहायकों को आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी महागठबंधन सरकार मे किसी भी सरकारी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होगा।आपके मानदेय वृद्धि और स्थायी समायोजन के मांगपत्र को लेकर हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे और आपके मानदेय वृद्धि और स्थायी समायोजन को लेकर बात भी करेंगे।