सीवान जिले के मैरवा में बिजली बकायदारों के खिलाफ विभाग काफी सख्त हो गया है। मैरवा के बड़गांव पंचायत के भोपतपुरा और नौकाटोला के तीन उपभोगताओं को दो हजार से अधिक बिल बकाया होने पर कनेक्शन को काटा गया है। पंचायत में ऐसे 144 उपभोगताओं को चिंहित किया गया है। जिनका एक साल तक बिजली बिल नही जमा नही किया गया है। विभाग के कर्मियों ने बताया कि विभाग के निर्देश पर अगर 6 माह के अंदर बिजली बिल नही जमा करते है तो विभाग वैसे उपभोक्ताओं पर सर्टिफिकेट केश करेंगी।इसलिए टीम बनाकर बिजली विभाग डोर टू डोर जाकर उपभोगताओं से बिजली बिल जमा करने के लिए अपील कर रही है।