आन्दर प्रखण्ड के असाव पंचायत में भाकपा-माले का 11वॉ पंचायत सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित हुआ। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के प्रखण्ड सचिव का.युगल किशोर ठाकुर ने कहा मोदी सरकार के द्वारा महिला बिल संपूर्णता नही है।लोकसभा का सत्र बुला कर महिला बिल पास किया गया, वह स्वागत योग्य है लेकिन इस बिल में SC, ST, OBC, महिला को अधिकार से वंचित किया गया है जो धोखा दिया गया है बिल के नाम पर महिलाओं को गुमराह किया गया।भाजपा नेताओं ने महिलाओं के साथ रेप बलात्कारियो एव अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। दमनकारी सरकार को 2024 के चुनाव में उखाड़ फेकने का काम करना है। वही इस सम्मेलन में पुरानी कमेटी को भंग करते हुए 19 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया और सर्व सम्मति से ललन यादव को पंचायत सचिव पद पर चुना गया।