सीवान|देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जन्मभूमि जीरादेई से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ डीडीसी भूपेन्द्र प्रसाद यादव नेतृत्व में सामूहिक श्रमदान कर किया गया । डीडीसी खुद हाथों में झाड़ू लेकर सड़क पर उतर गए। अभियान का मुख्य उद्देश्य -कचरा मुक्त भारत बनाना है । डीडीसी ने इसमें उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए स्वच्छता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया । उप विकास आयुक्त के समक्ष उपस्थित जन समुदाय शुल्क जमा कराकर अपनी स्वच्छता हेतु प्रतिबद्धता सुनिश्चित करायी गयी ।अभियान की सफलता को लेकर डीडीसी ने सभी बीडीओ,प्रमुख,ब्लॉक कॉर्डिनेटर व पंचायत जनप्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिया है।ओडीएफ प्लस एवं स्वच्छ बनाने संबंधित अनुभव को साझा किया गया । साथ ही शुल्क का संग्रहण, पंचायत स्तर पर जैविक खाद्य का निर्माण,प्लास्टिक कचरे का उचित निपटारे ,सार्वजनिक सोख्ता का निर्माण आदि पर अपने अनुभव बांटकर काम करने को कहा है।