सिसवन प्रखंड के भिखपुर तथा रामगढ़ पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। इस को लेकर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा रामगढ़ पंचायत तथा भीखपुर पंचायत में होने वाले जन संवाद कार्यक्रम को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों को बैठने को लेकर उचित प्रबंध करने की बातें कही। बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जिले से आए हुए अधिकारी सीधा जनता से संपर्क करेंगे तथा तथा जनता की बातों को अधिकारियों द्वारा सुना जाएगा ।