सिवान बिजली विभाग के पावर ग्रिड में अश्लील डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा कि विश्वकर्मा पूजा के मौके पर आयोजित किया गया था कार्यक्रम। इस दौरान नर्तकियों के साथ अश्लील हरकत भी की गई। आश्लील हरकत का विरोध करने पर नर्तकी और आर्केस्ट्रा संचालक की जमकर पिटाई की गई। वही किसी ने बार बालों का अश्लील डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं इस मामले में थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कोई लीखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।