सिवान: हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा में गाजे बाजे के साथ महावीरी अखाड़ा निकाला गया। अखाड़ा जिधर से गुजरा उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान अखाड़ा जुलूस में युवाओं ने शौर्य प्रदर्शन कर सभी में जोश भर दिया। अखाड़ा में शामिल झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। अखाड़ा जुलूस को देखते हुए सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रही। हरेक चौक चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात रहे। हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा पिछली बार दंगे के बाद पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। ताकि महावीरी अखाड़ा झंडा जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके।