सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सिसवा कला पंचायत अंतर्गत भिखपुर भगवानपुर गांव में गुरुवार को भाजपा के विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह द्वारा छठ घाट का उद्घाटन किया गया।इस मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए विधायक द्वारा कहा गया कि क्षेत्र का विकास एक मेरा मात्र लक्ष्य है तथा लगातार मेरे द्वारा क्षेत्र में विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छठ घाट बन जाने के से यहां के ग्रामीणों को छठ पूजा करने में काफी अब सुविधा मिलेगी।