सिसवन(सिवान): सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर में श्रावण माह के सोमवारी को 40 हजार से अधिक शिवभक्तों ने बाबा महेन्द्रानाथ को जलाभिषेक किया। सुबह दो बजे से ही बाबा के भक्तों का सैलाब जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ा।सभी शिवभक्त बैरिकेडिंग मे कतारबद्ध होकर अरघा के द्वारा बाबा को जलाभिषेक कर रहे थे।प्रखंड प्रशासन की ओर से मंदिरों के आसपास सफाई के विशेष प्रबंध किए गए। श्रावण मास के मौके पर सोमवार को जलाभिषेक के लिए शिवभक्त रविवार की संध्या में ही पहुंचने लगे थे। सिओ सतीश कुमार, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मनीष साहा,अंचल निरीक्षक अनुज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे। इसके अलावा कचनार मे बौद्धनाथ मंदिर,चैनपुर मे कशेश्वर महादेव मंदिर ,समेत विभिन्न मंदिरों में शिवभक्तों ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया। शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया और अपनी एवं अपने परिवारों की सुख समृद्धि की कामना के साथ ही उपवास भी रखा। इस दौरान बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर में विशेष पुजा अर्चना की गई।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, सिओ सतीश कुमार, बीडीओ कुणाल कुमार ,सूरज कुमार सिंह,सहित जिला पुलिस बल के महिला एवं पुरूष बल के सैकड़ों जवान तैनात रहे।