दधीचि देहदान समिति पटना द्वारा आयोजित नवम अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस एवं सम्मान समारोह सह राज्यस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए दधीचि देहदान समिति सिवान इकाई की टीम के अध्यक्ष नीलेश वर्मा नील के नेतृत्व में राकेश सहाय,सतीश शर्मा,अतुल श्रीवास्तव, राहुल रंजन,राकेश कुमार, बिप्रेन्द्र कुमार,डॉ साहब विद्यापति भवन पटना पहुँचे जिसमे सिवान के कुछ नेत्रदानीयो और देहदानीयो का संकल्प पत्र पटना की इकाई को दिया गया। इस अवसर पर पूरे बिहार के नेत्रदानी एवं जिला इकाई के सदस्यों को सम्मानित किया गया। बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी,सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद चौरसिया,पदमश्री विमल जैन जी के द्वारा दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुभारंभ की गई। नेत्रदान पर बिहार के सुप्रसिद्ध नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष प्रसाद द्वारा जानकारी दी गई तथा देहदान पर IGIMS पटना के अधीक्षक तथा सोटो के अध्यक्ष डॉ मनीष मंडल जी द्वारा अंगदान, अंग प्राप्त तथा ब्रेन डेड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। गुजरात के सूरत से श्री नीलेश मांडेलवाल डोनेट लाइफ के संस्थापक जो अब तक हजारों लोगों को अंगदान की मुहिम की शुरुआत कर लोगो को जिन्दगियां दिए उन्होंने अंगदान,देहदान पर पूरी जानकारी दी। रुबन हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ सत्यजीत सिन्हा के द्वारा अंगदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया अगर आप भी इस अभियान से जुड़ मरणोपरांत किसी जरूरतमंद के शरीर मे जिंदा रहना चाहते है तो इस अभियान में शामिल होकर अपना नेत्रदान,अंगदान,देहदान अवस्य करे। जीते जी रक्तदान,मरणोपरांत नेत्रदान,अंगदान,देहदान अवश्य करे।