देश संविधान से चलता है - इंकलाबी नौजवान सभा,- आइसा गाली का जवाब लाठी से देंगे- इंकलाबी नौजवान सभा- आइसा आज दिनांक 14 अगस्त को इंकलाबी नौजवान सभा और आइसा के द्वारा सिवान में गाली का जवाब लाठी से देंगे, सामंती ताकतों का एक जवाब इंकलाब जिंदाबाद, सांप्रदायिक ताकतों का एक जवाब इंकलाब जिंदाबाद, दलित पिछड़ों का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान के नारों के साथ चंद्रशेखर मोड़ अंबेडकर पार्क से मार्च निकल कर बाबूनिया मोड़ होते हुआ अंबेडकर पार्क में सभा की किया गया सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव जयशंकर पंडित ने कहा की जिरादेई में एक सभा हो रहा था तो उन्होंने कहा की देश में अंग्रेजो का शासन था कुछ लोग अंग्रेजो से मिलकर गरीबों- दलितों- पिछड़ों का शोषण करते थे लेकिन कुछ मीडिया के लोगो ने इस बात पर कुछ लोगो को उकसा कर जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा को गली दिलवाया और जीभ काटने को कहा। ये देश लोकतांत्रिक देश है इसमें सब को अपना बात रखने का अधिकार है। लेकिन आज भी सामंती ताकते संविधान और बाबा साहब को नहीं मानते है। इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष उपेंद्र साह ने कहा की देश जब आजाद हुआ तब दलितों पिछड़ों को वोट देने और चुनाव लडने अधिकार मिला। आज भी कोई दलित पिछड़ों का बेटा चुनाव जीतता है तो उसको सम्मान देने के वाजय विधायक का जीभ काट देने और गाली दिया जा रहा है आजादी के 75 साल बाद भी दलित पिछड़ों विद्यायको को अपमान हो सकता है तो देश के दलित पिछड़ों को ये लोग कितना सम्मान देते होंगे। आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास यादव ने कहा की जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है देश में दलितों , आदिवासियों , पिछड़ों पर दमन बढ़ गया है,मध्य प्रदेश में आदिवासी के ऊपर पेशाब कर दिया जाता है, राष्ट्रपति द्रौप्ति मुर्म को मंदिर में नही घुसने दिया जाता है आइसा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र साह ने कहा की देश के सारे संसाधन रेल, एयरपोर्ट, सेल , भेल , बेचा जा रहा है। देश से रोजगार खत्म हो गया है, इस सभा को जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, योगिंद्र यादव पूर्व जिला अध्यक्ष, सुजीत कुशवाहा पूर्व जिला पार्षद, गौतम पाण्डे , अमित गोंड ने संबोधित किया ।इस सभा में सुनील यादव, प्रिंस पासवान, विनोद यादव, पवन कुशवाहा, सतेंद्र साह, रवि यादव, इंद्रजीत कुशवाहा, दिनेश राम, हमीद अंसारी, राजू राम, रमेश यादव , रामायण यादव, सहित तमाम लोग सामिल थे।