बिहार राज्य के जिला सिवान से अमन श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रानी श्रीवास्तव से हुई। रानी श्रीवास्तव यह बताना चाहती है कि संपत्ति पाने में कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए। समस्या आने पर घर के बड़े और बुजुर्ग से बैठकर बात करना चाहिए। बात नहीं बनने पर क्षेत्र के कमिश्नर और अदालत तक जाना चाहिए। महलाओं को भी संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए।