बिहार राज्य के सिवान जिला से हमारे एक संवाददाता सतीश ने मोबाइल वानी के माध्यम एक श्रोता रंजीत कुमार महतो से बातचीत किया। उन्होंने बताया कि रोज़ शाम में लगभग 5 बजे उनके इलाके की बिजली काट दी जाती है और रात के 11 बजे के आस-पास वापस आती है, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ता है और खाना बनाने तथा खाने में भी काफी दिक्कत आती है