परिवार नियोजन मेले में ग्रामीणों को दी गई जनसंख्या नियंत्रण की जानकारी हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्टालों के माध्यम से ग्रामीणों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन के उपाय बताए गए। इस मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशु अंकित ने परिवार नियोजन के फायदे बताए। बेहतर जीवन, शिक्षा और बुनियादी जरूरतों को अच्छे तरीके से एक छोटा परिवार ही पूरा कर सकता है। छोटा परिवार, खासकर बच्चे दो ही अच्छे की तर्ज पर परिवार हमेशा खुशहाल होता है। साथ ही स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। इसी के तहत उन्होंने परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी। वहीं मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक ने कहा कि जुलाई में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम आयोजन किया गया है, ताकि देश की जनसंख्या पर नियंत्रण हो। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से ही देश का विकास संभव है। परिवार नियोजन पखवाड़ा के इस मौके पर सभी चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।