कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 34 छात्राओं हुआ स्वास्थ्य परीक्षण। संसू,हुसैनगंज(सिवान)प्रखण्ड क्षेत्र के बड़रम स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में अध्ययनरत 34 छात्राओं का गहन स्वास्थ्य परीक्षण डॉ, नीतीश कुमार, डॉ करुणानिधि, डॉ निखिल कुमार और एएनएम पुष्पा कुमारी तथा गीता कुमारी के उपस्थिति में किया गया। डॉ नीतीश कुमार ने बताया परीक्षण के दौरान 10 छात्राओं में आई फ़्लू की शिकायत मिली जिन्हें आवश्यक दवाई उपलब्ध कराया एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। छात्रा अर्चना कुमारी,निधि कुमारी,पुष्पा कुमारी सहित अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं।