सम्मान समारोह में पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार को दी गई भावभीनी विदाई। संसू,हुसैनगंज(सिवान) प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर को पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशु अंकित एवं स्वास्थ्य प्रबन्धक एशरारुल हक की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर डॉ मनीष कुमार को अंगवस्त्र, बुके,शॉल, तथा फूलमाल पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई। डॉ मनीष कुमार ने 26 जनवरी 2021 को हुसैनगंज सीएचसी में प्रभारी के पद पर योगदान किया था।तथा 18 मई 2023 को पटना तबादला हो गया था। अपने ढाई साल के कार्यकाल में इनकी कार्यशैली काफी सराहनीय रही। साथ ही प्रसव की क्षेत्र में 42%, एनसीडी में 218% टीकाकरण में 70% अनमोल में 93%, आईडीएसपी में 100% ई औषधि में 100% की बढ़ोतरी तथा पैथोलॉजी में 1746 के साथ जिले में सर्वाधिक बेहतर कार्य करने के लिए सभी एएनएम और जीएनएम को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीडीओ राकेश कुमार चौबे,सीओ सुनील कुमार, डॉ नीरज कुमार, कन्हैया चौधरी, डॉ मनोज कुमार, डॉ गुलाम अहमद ,नीतीश कुमार, निखिल कुमार, बीसीएम सिंधु कुमारी, लेखपाल कृपाशंकर प्रसाद, प्रधान लिपिक अमितेश कुमार सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे।