आपार हर्ष के साथ सूचित करना है कि २२वी जुनियर नेशनल वुशु प्रोयोगिता दिनाक 11.08.2023 पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में आयोजित किया जा रहा है। आज दिनांक 7 अगस्त 2023 को बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय, श्री रवीन्द्र शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, श्री पंकज राज, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, भारतीय वुशू संघ के अध्यक्ष, श्री जितेन्द्र सिंह, सी•ई•ओ• मो• सुहेल अहमद, उपाध्क्ष, श्री पी एन आजाद, कोषाध्यक्ष श्री मुरलीधर चौधरी, टेक्निकल चेयरमैन श्री शंभू सेठ, बिहार वुशू संघ के अध्यक्ष एवम आयोजन अध्यक्ष श्री अमूल्य कुमार सिंह, बिहार वुशू संघ के सचिव एवम आयोजन सचिव श्रीमती सुमन मिश्रा, पटना वुशू संघ के अध्यक्ष डॉ बी• प्रियम के संयुक्त रुप से पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में 22वीं राष्ट्रीय जूनियर वुशु चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन किया गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार राज्य वुशु एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित होने वाले जुनियर राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप पूरे भारत से लगभग 1000 बालक/बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर के निर्णायको के द्वारा उक्त प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जाएगा।