सिसवान प्रखंड के नयागांव पंचायत में ठोस कचड़ा प्रबंधन को लेकर प्रोसिसिंग यूनिट की स्थापना के संबंध में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर पोखरा पंचायत में ठोस कचड़ा प्रबंधन को लेकर प्रोसिसिंग यूनिट की स्थापना होना है। इसके लिए दो हजार स्क्वायर फीट जमीन की जरूरत है। जिसका निरीक्षण किया गया। वही मुखिया प्रतिनिधि रितेश कुमार सिंह ने बताया कि कचरा प्रबंधन यूनिट के लिए पंचायत में भूमि उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे पूरा क्षेत्र स्वच्छ बन सके। मौके पर पीओ सिओ सतीश कुमार, राजस्व कर्मचारी राधेश्याम प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।