हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा ,में आज बहुत ही धूमधाम से मोहर्रम का अखाड़ा निकाला गया बहुत ही शांति पूर्वक बता दें कि लाइसेंस धारी समाजसेवी अदनान अहमद,सिद्दीकी ने बताया कि हमारे गांव हथोड़ा में अलग-अलग अखाड़ा हर मोहल्ले से निकलता था इस बार हम लोगों ने आपस में भाईचारा बनाते हुए एक मीटिंग की और एक साथ इस अखाड़े को निकालने का राय ली है और एक साथ मिलकर काफी शानदार तरीके से हमारा अखाड़ा मोहर्रम का सफल रहा, अदनान अहमद सिद्दीकी ने यह भी कहा कि हम बहुत खुश हैं कि आज एक साथ हमारे गांव हथोड़ा का अखाड़ा बहुत ही खुशी से सफल हुआ कोई दिक्कत परेशानी नहीं आई सभी गांव के लोगों का मैं शुक्रगुजार हूं ।आई ये हम दिखाते है हथौड़ा मोहरम मेला का झलक