सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में अलग-अलग जगह छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार लोगों में सिसवन थाना के चैनपुर ओपी अंतर्गत के बंगरे के बारी गांव निवासी अभिषेक कुमार तथा सिसवन थाना के भागर गांव निवासी नारायण शाह शामिल है।दोनों को मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सीय जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई।दोनों को आगे की कार्यवाई के लिए मंगलवार को न्यायालय भेज दिया गया।इसकी जानकारी सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने दी।